Upgrade Jharkhand News. गरीबों को सेवा प्रदान करने हेतु चांडिल बाजार स्थित पंचायत सचिवालय में चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह द्वारा लोकेशानंद आई फाउंडेशन पाड़ा पुरुलिया के सौजन्य से तृतीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सोमवार को आयोजित की गई। शिविर में फाउंडेशन के डॉ सोमी गोस्वामी, तकनीशियन प्रकाश दत्ता, चिकित्सा कर्मी मनोज बनर्जी, सायंतिका महतो, माधवी महतो (हीमोग्लोबिन), अम्बिका माझी द्वारा कुल 83 रोगियों की जांच किया गया। इस अवसर पर जरुरतमंद रोगियों को निशुल्क चश्मा दिया गया एवं 25 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस लगाने के लिए चिन्हित की गई।
मुखिया ने बताया कि सभी रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क होगा। मुखिया मनोहर सिंह ने बताया कि गरीब लोग आर्थिक कमी के कारण चिकित्सा नहीं करा पाते है। इसलिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम शिविर में 83 रोगियों को निशुल्क जांच एवं चिकित्सा किया गया, 25 मरीजों को ऑपरेशन एवं लेंस लगाने के लिए चिन्हित कर पाड़ा के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ सोमी गोस्वामी ने कहा कि आर्थिक कमजोर परिवार की सदस्यों को निशुल्क सेवा प्रदान करना फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।

No comments:
Post a Comment