Guwa (Sandeep Gupta) बुधवार को टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत शिक्षक अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा संगीत एवं वंदे मातरम गीत प्रस्तुत कर किया गया। कक्षा 11वीं के छात्र अश्विनी गिरी के द्वारा उपरोक्त विषय पर भाषण प्रस्तुत किया गया।
आज के प्रमुख प्रवक्ता के तौर पर वरीय शिक्षक डी. के देव ने मानवाधिकार दिवस के उद्देश्य के बारे में विस्तार से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दुनिया भर में मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्धन के महत्व की याद दिलाना है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानव अधिकारों के विश्व व्यापी घोषणा को अपनाने के उपलक्ष में मनाया जाता है।
प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने कहा कि मानवाधिकार दिवस वैश्विक स्तर पर समानता, स्वतंत्रता और मानव गरिमा को बढ़ावा देता है।इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता , कूट प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तकनीकी सहायता शिक्षक अनंत मेंहर का साथ जयप्रकाश साहू ने दिया। अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने में शिक्षक हर्ष धनवार के साथ शिक्षक सचिन चंद्र साव ने सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक सुरेश पंडा ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया।



No comments:
Post a Comment