Guwa (Sandeep Gupta) गुवा के बाद अब मेघाहातुबुरु खदान इकाई में भी बाहरी लोगों की भर्ती का विरोध तेज हो गया है। इसी मुद्दे को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन ने मेघाहातुबुरु जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए खदान प्रबंधन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। सुबह से ही बड़ी संख्या में मजदूर बैनर और तख्तियों के साथ कार्यालय के बाहर जमा होने लगे, जिसके बाद पूरे परिसर में स्थानीयों को उनका हक दो और बाहरी भर्ती बंद करो जैसे नारे गूंजते रहे। इस दौरान यूनियन के महासचिव आफताब आलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेघाहातुबुरु खदान में बाहरी लोगों की बहाली किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सेल प्रबंधन ने इस पर रोक नहीं लगाई तो यूनियन आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है।
आलम ने स्पष्ट कहा कि स्थानीय युवाओं के अधिकारों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के उपरांत यूनियन ने सेल प्रबंधन को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें बाहरी लोगों की भर्ती तत्काल बंद करने, स्थानीय युवाओं की अनदेखी न करने, 2019 की भर्ती घोटाले जैसी प्रक्रिया दोबारा न दोहराने तथा 1000 स्थानीय लोगों की तत्काल नियुक्ति की मांग शामिल है। साथ ही ठेका व्यवस्था पर पूर्ण रोक लगाने तथा स्थानीय लोगों को ही काम देने की बात कही गई। यूनियन ने किरीबुरू–मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी मांग उठाई। आंदोलन के दौरान मजदूरों में खासा उत्साह और रोष देखने को मिला। यूनियन के बैनर तले भारी संख्या में जुटे मजदूरों ने साफ कर दिया कि उनकी लड़ाई स्थानीय अधिकारों की सुरक्षा के लिए जारी रहेगी।


No comments:
Post a Comment