Upgrade Jharkhand News. विद्या विकास समिति रांची द्वारा घाटशिला संकुल में चल रहे 10 सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर विद्यालय घाटशिला, चकुलिया, खन्दामौदा, बहरागोड़ा, केरुकोचा, रंगुनिया, माहुलीशोल्, पिपला, पाउडा, कोकपाडा का संयोजक राजा कर्मकार को नियुक्त किया गया है, श्री कर्मकार वर्तमान में घाटशिला विद्यालय के सदस्य भी है, ज्ञात हो कि विद्या भारती द्वारा लगभग 128 विद्यालय झारखण्ड में संचालित किये जा रहे है, विद्यालयों के सफल संचालन के लिए कुछ विद्यालयों के समूह को बनाकर संकुल तैयार किया जाता है, जिसमे घाटशिला संकुल झारखण्ड का सबसे बड़ा संकुल है, श्री कर्मकार ने संघटन के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यालयों के विकास की दिशा मे हर सम्भव प्रयास करने की बात कही।
शनिवार की शाम झारखण्ड के सभी संकुलो के प्रमुख व संयोजको की ऑन लाइन बैठक विद्या भारती के झारखण्ड प्रदेश सचिव नकुल शर्मा, संगठन मंत्री अखिल भारतीय उत्तर पूर्व छेत्र के ख्याली राम के संग हुई जिसमें विद्यालयों के कर्मचारीयो का ईएसआईसी से जोडा जाना व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में घाटशिला विद्यालय के प्रधानाचार्य व घाटशिला संकुल प्रमुख लखन लाल करमाली ने घाटशिला का प्रतिनिधित्व किया।

No comments:
Post a Comment