- 36 गेंदों पर 79 रन बनाने वाले विशाल नाग बने प्लेयर ऑफ द मैच, मसीह दास बारला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए
- मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी ने विजेता व उप विजेता टीम को प्रदान किया पुरस्कार
Upgrade Jharkhand News. सिंहभूम स्टार्स की टीम ने शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग के छठवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम ने रोमांचक मुकाबले में फाॅरेस्ट फाइटर्स को 13 रनों से पराजित किया। टूर्नामेंट के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक जगत माझी बतौर मुख्य अतिथि जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा और झामुमो नेता अकबर खान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम स्टार्स ने निर्धारित 15 ओवरों में आठ विकेट खोकर 158 रन बनाए।
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाते खोले ही आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी निराश किया। लेकिन आठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे विशाल नाग ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। विशाल ने केवल 36 गेंदों पर 79 रन बनाए। उसने नौ छक्के और चार चौके जड़े। सुमित ने 23 रनों का योगदान दिया। फॉरेस्ट फाइटर्स के माही को तीन जबकि सौरभ और विकास को दो–दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फॉरेस्ट फाइटर्स की तीन 14.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। विशाल लकड़ा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। वहीं सौरभ, साहिर और मनीष माइकल ने 24–24 रनों का योगदान दिया।
सिंहभूम स्टार्स के विशाल जायसवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट झटके। विशाल नाग प्लेयर ऑफ द मैच और मसीह दास बारला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। इससे पहले प्रशासन एकादश और शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल क्लब के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने जीत हासिल की। बीडीओ विवेक कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अजय नायक, प्रिंस खान, प्रीतम गुप्ता, प्रदीप वाजपेई, सीताराम बेसरा, शम्स तबरेज खान, विद्यासागर चौरसिया, अनिल सिन्हा, वसीम खान, सुमित सेन, एजाज अहमद आदि उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment