Jamshedpur (Nagendra) हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर द्वारा बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में प्रकृति, हरियाली और सामुदायिक सहभागिता का उत्सव उस समय देखने को मिला जब हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित 35वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के गणमान्य अतिथियों, सोसाइटी के सदस्यों एवं बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का सफल संचालन सुश्री सुकन्या दास, कार्यकारिणी समिति सदस्य, हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को अत्यंत सुचारु एवं गरिमापूर्ण ढंग से संचालित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री डी. बी. सुंदर रमणम, उपाध्यक्ष – कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अभिजीत नानोटी, प्रबंध निदेशक, जेसीएपीसीपीएल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री सुमिता नुपुर, अध्यक्ष, हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर के स्वागत भाषण से हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने पुष्प प्रदर्शनी की 35 वर्षों की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डालते हुए आगामी चार दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान विविध पुष्प एवं उद्यान प्रदर्शन, नवीन लैंडस्केप डिज़ाइन, तकनीकी कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पर्यावरण जागरूकता से जुड़े शैक्षणिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर लाइफ टाइम सीनियर मेंबर श्री वी. रंगा राव को उनके अमूल्य योगदान एवं दीर्घकालिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्षों से सोसाइटी को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा 35वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी के स्मारिका (Souvenir) का विमोचन किया गया। साथ ही पुष्प प्रदर्शनी के निर्णायकों (Judges) को उनके विशेषज्ञ योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
वहीं अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री डी. बी. सुंदर रमणम ने विभिन्न प्रदर्शनों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन जे. एन. टाटा द्वारा देखे गए हरित और सुव्यवस्थित जमशेदपुर के स्वप्न को साकार करता है। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की भी है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2045 तक जमशेदपुर को कार्बन न्यूट्रल शहर बनाने का लक्ष्य रखा जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अभिजीत नानोटी ने अपने वक्तव्य में हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए वी. रंगा राव को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदर्शनी में दर्शकों की संख्या आईपीएल मैचों से भी अधिक प्रतीत हो रही है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले 35 वर्षों में पुष्प प्रदर्शनी का स्वरूप और विस्तार निरंतर बढ़ा है और भविष्य में संभवतः और बड़े मैदान की आवश्यकता होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम का समापन सुश्री अनुराधा महापात्रा, महासचिव, हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी गणमान्य व्यक्तियों, निर्णायकों, आयोजन समिति के सदस्यों, प्रेस एवं मीडिया तथा सुरक्षा कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 35वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी जमशेदपुर की प्रकृति-प्रेमी परंपरा, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता का सशक्त प्रतीक है, जो आने वाले चार दिनों तक शहरवासियों को सौंदर्य, सीख और प्रेरणा से जोड़ने का कार्य करेगी।



No comments:
Post a Comment