Upgrade Jharkhand News. नॉर्दर्न टाऊन, बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल का 32वाँ वार्षिक खेल समारोह JRD Tata sports complex में पूरे जोश, उमंग और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए सिटी एस पी कुमार शिवाशीष ने मशाल प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने अपने सकारात्मक शब्दों द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैप्टन मनीष सिंह भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अलग अलग वर्ग के विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयों पर मनमोहक ड्रिल प्रस्तुत किया। येलोहाउस टीम को सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट के लिए पुरस्कृत किया गया। रेड हाउस टीम को विजेता चैंपियन टीम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में प्राचार्या श्रीमती संगीता सिंह ने खेलभावना की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।




No comments:
Post a Comment