Jamshedpur (Nagendra) टीम फीनिक्स, एनआईटी जमशेदपुर का आधिकारिक एयरोमॉडलिंग क्लब, ने आईआईटी बॉम्बे के वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट टेकफेस्ट 2025 के दौरान आयोजित राष्ट्रीय एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up) का स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 21 से 23 दिसंबर, 2025 के बीच आयोजित की गई थी। टीम ने प्रो. गौतम सूत्रधार, निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर के मार्गदर्शन में कार्य किया तथा प्रो. सतीश कुमार, डीन (रिसर्च एवं कंसल्टेंसी), डॉ. पी. कुमार, विभागाध्यक्ष, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग, और डॉ. दीपक कुमार, फैकल्टी-इन-चार्ज का निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में निर्धारित बाधाओं के अंतर्गत एक रेडियो-कंट्रोल्ड (RC) विमान के डिज़ाइन और निर्माण की चुनौती दी गई थी, जिसे तीन चरणों में आयोजित किया गया।
डिज़ाइन रिपोर्ट शॉर्टलिस्टिंग राउंड में लगभग 400 टीमों में से 80 टीमों का चयन हुआ, जिसमें टीम फीनिक्स ने सफलता प्राप्त की। क्वालिफायर राउंड में टीम ने 16 गोल्फ बॉल्स का वहन किया और अंतिम मिशन-आधारित राउंड में कुल 51 गोल्फ बॉल्स का परिवहन कर पोडियम स्थान सुनिश्चित किया। टीम में 14वीं पीढ़ी से अनुज कुमार (टीम कैप्टन), एकांग्श साह, जय कृष्ण प्रमाणिक, राजन्या सरकार और अमित सिंह शामिल थे, जबकि 15वीं पीढ़ी से सोहम देशपांडे, प्रतिभा कुमारी, आस्था मोहंती, अक्षित यादव और अवनी महेश्वरी टीम का हिस्सा रहीं। देश भर के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्राप्त यह उपलब्धि, एनआईटी जमशेदपुर के सशक्त तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र, प्रभावी मेंटरशिप तथा एयरोमॉडलिंग के क्षेत्र में छात्रों की मेहनत, समर्पण और टीमवर्क को दर्शाती है।


No comments:
Post a Comment