Jamshedpur (Nagendra) जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के निमित्त 46-पोटका (अ.ज.जा.) के जमशेदपुर प्रखण्ड, 47-जुगसलाई (अ.जा.) के जुगसलाई नगर परिषद तथा जमशेदपुर प्रखण्ड, 48-जमशेदपुर पूर्व तथा 49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के रुप में स्थापित विद्यालयों के 2-2 प्राचार्य/ प्राधानाध्यापक/शिक्षक/शिक्षिका, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल द्वारा अबतक प्रतिनियुक्त बी.एल.ए. 2 तथा जिला के मीडिया प्रतिनिधि को SIR 2003 के निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचक के साथ वर्तमान निर्वाचक पंजीकृत निर्वाचकों का SIR पूर्व गतिविधियों के तहत मैपिंग के सम्बन्ध विस्तार रुप से बताया गया।
साथ ही उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य में SIR-2003 में निर्वाचक का नाम खोजने से सम्बन्धित सीईओ झारखण्ड पोर्टल (https://ceo.jharkhand.gov.in/) एवं झारखण्ड के बाहर निर्वाचक का नाम खोजने की विधि https://voters.eci.gov.in/ पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कराया गया । नाम खोजने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में एक leaflet भी उपलब्ध कराया गया है। बताया गया कि अपने-अपने विद्यालय के 9,10,11,12 श्रेणी के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक का भी SIR 2003 में नाम खोजने से सम्बन्धित प्रशिक्षित कराया जाय तथा अपील की गई कि leaflet को अपने कार्यालय में/ प्रमुख स्थानों पर लगाया जाय जहाँ पर अभिभावक की भीड़-भाड़ रहती है और बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया जाय, ताकि बच्चे अपने अभिभावक को घर पर प्रशिक्षण दे सके।
उपस्थित बी.एल.ए से अनुरोध किया गया कि अपने –अपने बी.एल.ओ. को इस कार्य में सहायता प्रदान करें एवं leaflet को अपने कार्यालय में लगाया जाय। मीडिया प्रतिनिधि से अपील किया गया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। प्रशिक्षण में बी.एल.ए. 2 - 662, प्राचार्य/ प्राधानाध्यापक /शिक्षक / शिक्षिका- 616 एवं जिला के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। कुल 1400 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया।


No comments:
Post a Comment