Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जराईकेला में सारंडा शिक्षा निकेतन ने 16 मैट्रिक टॉपरो को किया सम्मानित,. Saranda Shiksha Niketan honored 16 matriculation toppers in Jaraikela

 


चक्रधरपुर. मैट्रिक टॉपर छात्रों को सम्मानित करने के लिए सारंडा शिक्षा निकेतन की ओर से शनिवार को जराईकेला स्थित पुरनाडीह शिक्षा निकेतन केंद्र में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मकरंडा, लाइलोर तथा दीघा और ओड़िशा के जराईकेला पंचायत के विभिन्न स्कूलों के मैट्रिक टॉपर छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं समारोह में उपस्थित कुल 16 मेधावी एवं मैट्रिक टॉपर छात्रों को बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ  निवारण महथा, सारंडा शिक्षा निकेतन के संस्थापक सह निदेशक शशि भूषण महतो तथा अन्य अतिथियों के हाथों प्रशस्ति - पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया. 

मौके पर सारंडा शिक्षा निकेतन के संस्थापक सह निदेशक  शशिभूषण महतो ने स्वागत भाषण में कहा कि मुर्गा पाड़ा जैसे आयोजनों में भारी भीड़ इकट्ठा होती है. परंतु इस तरह की आयोजन में लोगों को आना नागवार गुजरता है. उन्होंने सारंडा शिक्षा निकेतन के उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना है. उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से चलाए जा रहे सामाजिक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे विस्तार पूर्वका जानकारी दी. वहीं संबोधन में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ निवारण महथा ने कहा कि  इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में सारंडा शिक्षा निकेतन गरीब बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा का जो दीप जलाया है. निश्चित रूप से भविष्य में यह दीप एक मशाल बनकर पूरे सारंडा को रोशन करने का काम करेगा.

 उन्होंने कहा कि उद्देश्य अच्छा हो तो देर ही सही. पर कई लोग सहयोग के लिए सामने आयेंगे. उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन एक संघर्ष है. इसी संघर्ष को पार करने के बाद ही हमें मंजिल मिलती है. जो जीवन में कई तरह से काम आते हैं. उन्होंने बच्चों से लगन के साथ पढ़ाई करने को कहा और उन्हें शिक्षा के हार क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी. 

कार्यक्रम का संचालन अमित बघेल ने किया. इस मौके पर मनसा महतो, दुबराज किम्बो, प्रदीप पूर्ति, पदमलोचन महतो, रानी गुड़िया, शांति गोडसोरा, मदन महतो, पुरनो चंद्र महतो ,अशय पाड़ेया,बृज नंदन कुमार, पूर्णिमा महतो के अलावा काफी संख्या में शिक्षाविद् व प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template