चाकुलिया. चाकुलिया वन संरक्षक समिति के बैनर तले रविवार को चाकुलिया नगर पंचायत के केएनजे स्कूल के व्यामशाला परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस समापन समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को लेकर पद्मश्री जमुना टुडू के नेतृत्व में वन सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के सांसद कुनार हेम्ब्रम शामिल होंगे.
राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला के प्रशासन डीडीसी मनीष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया. डीडीसी श्री कुमार ने केएनजे स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
निरीक्षण के पश्चात डीडीसी विद्यालय पहुंचकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी से विद्यालय के विकास से संबंधित जानकारी ली और विद्यालय में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने की बात कही. मौके पर उन्होंने तत्काल सूचना बोर्ड बदलने की बात कही.
मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने डीडीसी से विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण करवाने की मांग की. कहा कि चहारदीवारी नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मौके पर एसडीओ पीयूष सिंहा, डीपीआरओ रोहित कुमार, घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, पद्मश्री जमुना टुडू, शंभूनाथ मल्लिक, हरी साधन मल्लिक, इंस्पेक्टर राजेन्द्र दास, चाकुलिया बीडीओ देवलाल उरांव,सीओ जयवंती देवगम, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment