पटमदा. पटमदा प्रखंड के बिडरा पंचायत के दगड़ीगोडा स्थित श्री श्री हरिसाधना आश्रम में आयोजित 15 दिवसीय भागवत महा यज्ञ का पूर्णाहुति कन्यापूजन के साथ संपन्न हुआ।जानकारी देते हुए आश्रम के संचालक शंभू दास बाबाजी ने बताया कि 15 दिवसीय भागवत महा यज्ञ का पूर्णाहुति के दिन कन्यापूजन के साथ समापन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंभू दास बाबाजी,पूर्णानंद ब्रह्मचारी, हराधन घोषाल,उर्मुला माता,बुलू गोस्वामी, डॉ पयराग चटर्जी,शिवनाथ दास,उज्ज्वल कांति दास,विष्णुपद गोराई सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment