जमशेदपुर . कोल्हान के पूर्व डीआइजी और सेवानिवृत आइपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह पूरे दल बल के साथ भाजपा में शामिल हो गये. उनका भाजपा की सदस्यता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दिलायी. उन्होंने उनका माला पहनाकर और भाजपा का पट्टा गले में डालकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस दौरान राजीव रंजन सिंह के साथ कई अन्य लोगों ने भी भाजपा का दाम थाम लिया, जो विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए थे. इस दौरान पूर्व आइपीएस राजीव रंजन सिंह ने कहा कि वे भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यों के साथ साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा के साथ हुए है और वे चाहते है कि समाज की सेवा कर सके.
इसके लिए वे एक साल से सामाजिक सेवा कर रहे थे, लेकिन समाज की असल सेवा के लिए राजनीति में जाना जरूरी महसूस हुआ, जिस कारण वे समाज के बीच में समाज के हित के लिए काम कर रही पार्टी भाजपा के साथ होने का फैसला लिया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राजीव रंजन सिंह जैसे तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर की राजनीतिक पारी में आगे आना यह बताता है कि भाजपा के प्रति लोगों का कैसा सोच है. वे आइपीएस के तौर पर बेहतर सेवा दे चुके है और आने वाले दिनों में भी वे भाजपा को मजबूत बनाने के साथ ही समाज की सेवा करने में अहम भूमिका निभायेंगे.
No comments:
Post a Comment