जादूगोड़ा। नाबालिक लड़की से सामूहिक बलात्कार के मामले में जादूगोड़ा पुलिस ने तीन युवकों को बीती रात गिरफ्तार कर आज बृहस्पतिवार को घाटशिला जेल भेज दिया।घटना बीते 14 जून की है।इस बाबत युवती के बयान पर जादूगोड़ा थाना काण्ड संख्या 44/2023, दिनांक 14.06.2023 की धारा 376(3)/376DA/323/34 भा॰द॰वि॰ एवं 4/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस मामले में तीनो प्रा॰अभि॰ (1) बैगो गोप उर्फ पाण्डु गोप, उम्र करीब 38 वर्ष, पिता स्व. जोड़े गोप, ग्राम फाॅरेस्ट ब्लाॅक, टोला जोजोगोड़ा, थाना जादुगोड़ा, (2) चोपोन महाकुड़ उर्फ गोपीनाथ महाकुड़, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता बिदा महाकुड़, ग्राम पारूलिया, टोला लेंजोबेड़ा, थाना मुसाबनी एवं (3) कामे महाकुड़, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता सिदयु महाकुड़, ग्राम बनकाटी, टोला राड़ाकोचा, थाना डुमरिया निवासी है।इन तीनों का आज गिरफ्तार कर माननीय घाटशिला स्थित न्यायालय में अग्रसारित किया गया है जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment