Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

शहीद गणेश हांसदा के शहादत के तीन साल, गांव में आयोजित हुए कई कार्यक्रम, ग्रामीणों ने रक्तदान एवं वृक्षारोपण कर किया शहीद गणेश को याद,. Three years of martyrdom of martyr Ganesh Hansda, many programs organized in the village, villagers remembered martyr Ganesh by donating blood and planting trees

 


बहरागोड़ा/ जमशेदपुर. 16 जून 2023 : जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते हुए झारखंड के वीर सपूत गणेश हांसदा वीरगति की प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत को याद करते हुए वीर शहीद गणेश हांसदा के पैतृक गांव कोसाफलिया में शहीद परिवार के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 बांसदा चौक स्थित गणेश हांसदा की प्रतिमा पर माता पिता कापरा हांसदा, सुगदा हांसदा ने माल्यार्पण कर शहीद को याद किया, वही मैट्रिक परीक्षा में राज्य में सर्वोच्च स्थान लाने वाली श्रेया सोनागिरी व अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया, मौके पर शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा, घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, पूर्व सैनिक, संजय गिरी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। 

वीर शहीद की शहादत को याद कर गांव के युवाओं ने किया रक्तदान, किया वृक्षारोपण

शहादत दिवस के मौके पर शहीद गणेश हांसदा स्मारक समिति, नई जिंदगी एवं निश्चय फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शहीद  के माता पिता कापरा हांसदा, सुगदा हांसदा जी ने तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। 

ग्रामीण इलाके में रक्तदान को लेकर जागरूकता की कमी देखी जाती है लेकिन भीषण गर्मी में भी 42 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीद के शहादत को नमन किया। मौके पर सभी रक्तदाताओं को निश्चय के द्वारा एक पैड, एक पेड़ अभियान के तहत सभी रक्तदाताओं को एक पेड़, और प्रोजेक्ट बाला रियूजेबल पैड किट दिया गया। 

सभी रक्तदाता वीर शहीद की याद में अपने घरों में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। कई नियमित रक्तदाताओं ने बताया की विगत रक्तदान शिविरों में प्राप्त पेड़ अब उनके घरों में लहलहा रहे है, जिसे देख देश के वीर शहीदों के प्रति मन में सम्मान की भावना उमड़ पड़ती है। इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों व महिलाओं ने शिविर से पेड़ और पैड प्राप्त किए। 

रक्तदान शिविर में सफल आयोजन में राजेश मार्डी, तरुण कुमार, बैद्यनाथ हांसदा, माइकल हो, सुभाष मुर्मू, दसरथ मार्डी, सोमनाथ हंसदा, ममता मार्डी, शकुंतला बास्के, सुनील हांसदा, चंदू राम टुडू,  सुशील दंडपात, कारगिल शहीद दिलीप बेसरा के पिता चंदूराम बेसरा व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template