चक्रधरपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम, रांची के आदेशानुसार विद्युत चक्रधरपुर बिजली विभाग ने ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें बिजली विभाग के कनींय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अजय हंस, तकनीकी सहायक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बादल प्रकाश, मानव दिवस कर्मी शालोम जीर्ज टोप्पो, बसंत महतो, महेश्वर महतो एवं अन्य शामिल थे।
टीम ने चक्रधरपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर 5 लोगों पर अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया। जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 50 हजार 250 रुपए जुर्माना लगाया है। शहर के कुदलीबाड़ी वार्ड 21 निवासी चाल्स देवगम पर 18 हजार रुपए, चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपीड़ निवासी चंद्रशेखर दिक्षित पर 6 हजार रुपए, केरा मंदिर के सामने पवित्र भोजनालय के गुड्डू सिंह पर 10 हजार 125 , केरा गांव निवासी उमेश प्रधान पर 10 हजार 125 और केरा निवासी रवि महंती पर 6 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
सभी 5 पर विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। जिस पर उपरोक्त अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment