चक्रधरपुर। सड़क और विकास एक दूसरे के पूरक होते हैं, सांसद श्रीमती गीता कोडा़ हमेशा सड़क निर्माण के लिए तत्पर रही है, आज सिंहपोखरिया से बालंडिया जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मति को लेकर ,सांसद श्रीमती गीता कोडा ने कार्यपालक अभियंता सड़क निर्माण विभाग को ज्ञापन सौप कर, अध्तन जानकारी हासिल की, साथ ही निर्देश जारी किया कि उक्त सड़क को शीघ्र मरम्मत कराया जाए, ताकि आम जनों को परेशानी का सामना करना ना पड़े, कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सिंह पोखरिया से बालंडिया सड़क का मरम्मती करण शीघ्र कराई जाएगी।
सांसद श्रीमती गीता कोडा के द्वारा अन्य कई सड़क निर्माण- मरम्मतिकरण एवं नई पुल -पुलिया के संबंध में जानकारी मांगने पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में कई बड़ी सड़कों एवं पुल -पुलियाओं का निर्माण किया जाना है। सारी विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सांसद एक साथ वार्ता के क्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, कांग्रेस जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैया उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment