गुवा । भाजपा नोवामुंडी मंडल के टोंटोपोसी, कोटगढ, रोबेंटा, और सारंडा मंडल के कुमिरता आदि गांव में जगन्नाथपुर विधानसभा के भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा के नेतृत्व में मेरा देश मेरा माटी का कार्यक्रम के निमित घर घर जाकर चावल एवं मिट्टी का संग्रह किया गया। इसी मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा जहां वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को कई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब विश्व के लोकप्रिय नेता बन गए हैं। कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाया है। उनके नेतृत्व में देश कई गुना आगे बढ़ा है।
मौके पर जगन्नाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेत्री जयारानी पाड़ेया, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनजीत कोड़ा, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, सोशल मीडिया प्रभारी पप्पु गौड़,बिनोदिनी बानरा सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment