गुवा । नोवामुंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना के विभिन्न मामले में कुल तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो वयस्क और एक बच्चा शामिल है। पहले घटना के अनुसार बुधवार को नोवामुंडी- बिलाईपदा सड़क पर जोजो कैंप पुलिया के नीचे असंतुलित होकर बाइक गिरने से बाइक में सवार मुर्गाबेड़ा गांव निवासी टाटा स्टीलकर्मी गारदी हेम्ब्रम की मृत्यु बुधवार को घटनास्थल में हो गई थी, जबकि आईसीयू में भर्ती 8 वर्षीय पुत्र राहुल हेम्ब्रम की मौत देर रात को हो गई।
घटना के समय बाइक चला रहे कारा गांव के साइबो मुंडा की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है। इधर बुधवार देर रात को कुटिंगता पुराने पंचायत भवन के समीप सड़क दुर्घटना में मोबाईल चार्ज करके घर लौटने के दौरान बाइक के धक्के से 17 वर्षीय जयराम तिरिया की घटनास्थल में मौत हो गई।जयराम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय जगन्नाथपुर में कक्षा 8 का छात्र था।
इस सड़क दुर्घटना के दौरान बाइक चला रहे 40 वर्षीय कैप्टेन तिरिया की सर में गंभीर चोट लगी है और वह टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी में भर्ती है। गुरुवार को नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल तीन शव को शीत गृह से लेकर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment