चक्रधरपुर। परम आराध्य श्री राणी सती दादी की श्रृंगार आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। स्थानीय चांदमारी स्थित श्री राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादो महोत्सव पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गुरुवार की रात श्री रानी सती दादी जी की श्रृंगार आरती हुई। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला उसके बाद श्री राणी सती दादी जी को विशेष 56 भोग लगाया गया। मौके पर दादी जी के सैकड़ो भक्तों ने दरबार में माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया।
इससे पहले गुरुवार सुबह आठ बजे राणी सती दादी जी कीआरती की गई। उसके बाद धोक - जात पूजन समारोह का आयोजन किया। जहां लोग परिवार के सदस्यों के साथ इस विशेष पूजन समारोह में शामिल हुए। सुबह से देर रात तक मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। इस भादो महोत्सव के अवसर पर राणी सती मंदिर को भव्य तरीके से सजाया-संवारा गया है।
आरती के बाद 30 पोड़ का केक काटा गया : परम आराध्य श्री राणी सती दादी की श्रृंगार आरती के बाद पूरे विधिवत परंपरा के तहत के केक काटा गया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद और केक का वितरण किया गया।
दादी जी के भजनों पर पूरी रात झूमे श्रद्धालु : इससे पूर्व बुधवार की रात मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। इस दौरान झिलमिल झिलमिल चूंपडी में … तारा चमके आजा रे भवानी….तेरा बालक तरसे… जैसे राजस्थानी गीतों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। कलाकारों ने भी एक के बाद एक देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत किए, जो श्रद्धालुओं को खूब भाया।
No comments:
Post a Comment