गुवा । गुवा व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटना हो रही है। इस चोरी की घटना में नाबालिक बच्चे शामिल हैं। आए दिन घर के बाहर लगे एलईडी बल्ब, लोहा, गाड़ियों से पेट्रोल और डीजल आदि की चोरी हो रही है। पकड़े जाने पर नाबालिक बच्चे होने के कारण उसे समझा बुझा कर छोड़ दिया जाता है। इस पर थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि आजकल नाबालिक बच्चों को नशे की लत लग गई है। और वह कुछ पैसों के लिए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, परंतु पकड़े जाने पर उसपर केस नहीं किया जा सकता है हालांकि उसे बाल सुधार गृह भेजा जा सकता है।
चोरी की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक करने की जरूरत है। वैसे अभिभावक जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं उसे जागरुक कर स्कूलों में नामांकन कराया जाए। साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधि महीने में एक बार बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों को भी जागरूक करने की जरूरत है। इस पर नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने कहा कि इसके लिए कई बार बच्चों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है।
बच्चों को अभिभावकों को सख्त निर्देश भी दिया गया कि बाल विवाह, बाल श्रम बच्चों से ना कराएं। साथ ही साथ गुवा बाजार में सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि बच्चों से बाल श्रम ना कराएं अन्यथा पकड़े जाने पर उसे दुकानदार के खिलाफ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के मदद से उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, जेएसएलपीएस जेंडर ममता देवी, गीता देवी, बाल अधिकार सुरक्षा समिति सदस्य के पदमा केसरी सहित समूह की महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment