Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बंग उत्सव में पोटका के कुल 23 शिक्षक व शिक्षिकाओं को अपुर पाठ शाला चलाने के लिए विशिष्ट गुरु के रूप में सम्मानित किया गया, In Bang Utsav, a total of 23 teachers and teachers of Potka were honored as special gurus for running Apur Path School.


पोटका से कुल 1300 बंगभाषियों ने बंग उत्सव में भाग लिया

जमशेदपुर। विगत 28 जनवरी 2024 को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में दूसरा कल्हान बंग उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न जिला के करीब एक लाख लोगों ने भाग लिया। पोटका प्रखंड से करुणामय मंडल, मृणाल पाल, राजकुमार साहू व सुनील कुमार दे के नेतृत्व में विभिन्न गांव से 1300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उत्सव सुबह 10.30 से रात्रि 11.30 बजे तक चला। उत्सव में बंगला भाषा और संस्कृति की रक्षा के बारे में चर्चा, स्मारिका का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न कलाकारों द्वारा विभिन्न बंगला गानों की प्रस्तुति, साहित्यकारों और शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान, बंगला खानपान, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम हुआ।


उत्सव में गांव गांव में बंगला भाषा शिखाने के लिए खुले गए अपुर पाठशाला में पढ़ाये जा रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को अंग बस्त्र, गुल दस्ता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अभी तक कोल्हान में 23 अपुर पाठ शाला खोला गया है उनमें से माताजी आश्रम हाता की ओर से 11 स्कूल खोला गया है।यह अपुर पाठ शाला पहला गौरी कुंज घाटशिला में से शुरू हुई है।


पोटका से कुल 23 शिक्षक शिक्षिकाओं को विशिष्ट गुरु के रूप में सम्मानित किया गया। उनमें से सुनील कुमार दे, कमल कांति घोष, तरणी सेन दास, पूर्णेन्दु भगत, रुवी पाल, अपर्णा पाल, रीता रानी मंडल, रीना मंडल,ममता मंडल, रेखा राणी मंडल, करुणा रानी मंडल, अलोक मंडल, अंजना मंडल, कुलीदा सारंगी, मुकुल मंडल, सत्यनाथ मंडल, जयदेव मंडल, अंजलि मंडल, विनय मंडल, बीथिका मंडल, काजल मंडल, संध्या रानी मंडल, अंजना साहू प्रमुख हैं।इसके अलावे माताजी आश्रम हाता और बांग्ला क्लब के कोयल पाल को भी सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाने के लिए माताजी आश्रम हाता, बंगला क्लब खैरपाल के अलावे विभिन्न गुनी जनो ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template