Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पहले ईमली के पेड़ में अपराधियों ने बांधा फिर की पिटाई, किया हत्या और बाद में लाश को फेंका रेल पटरी पर, The criminals first tied him to a tamarind tree, then beat him, murdered him and later threw the body on the railway track.


दो बच्चे को बोरा में बांध कर व महिला का हाथ पैर बांध कर लाश को लाया गया रेल पटरी तक

हत्या में प्रत्यूक्त किया गया लाठ्ठी डण्डा

मृतका का भैसूर जुबंल सिंकु ने किया शव का पहचान कहा मेरी छोटी बहु है इसकी हत्या करके शव को रेल पटरी फेंका

जगन्नाथपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के टुंगूवासा में एक दर्दनाक हत्या का घटना का अंजाम दिया गया है। यह हादसा दिल को दहला देने वाली जो सून कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। नुरदा गांव के टुगुंवासा टोला में एक ही परिवार के अज्ञात अपराधियों नें पांच सदस्यों की हत्या करने का योजना बनाया था।योजना के अनुसार अपराधियों नें पहले दो मासूम बच्चा को बोरा में बांध दिया गया फिर महिला और पुरूष को गांव के पास जंगल स्थित एक ईमली के पेड़ में बांध कर पिटाई कर हत्या कर दी गई, लेकिन मृतका की एक 14-15 साल की बेटी अपराधियों के चंगुल से बच कर किसी तरह जान बचाकर भागी, लेकिन बच्ची ने जो देखी अपने आंख के सामने अपने आठ माह का भाई और डेढ़ साल की बहन तथा एक पुरूष की हत्या अपने सामने देख युवती सहमी हुई है।


भैसूर जुबंल सिंकु शव को पहचाना : इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका का भैसूर जुबंल सिंकु घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को बताया कि यह मेरा छोटा भाई बिनू सिंकु की पत्नी है और इसका तीन बच्चा है यह आत्म हत्या नहीं किया, बल्की इसकी हत्या हुई है। पुलिस को यह भी जानकारी दिया की चले मेरे साथ किस ईमली के पेड़ में बांध कर मारा है हम दिखाएंगे। मृतका की एक बेटी को हम किसी तरह जान बचाकर लेकर भागें है। जिसे थाना में पहूंचा दिए हैं। यह भी बताया गया कि पहले डायन विषायन का आरोप लगाकर पूर्व में झगड़ा झंझट भी किया गया था। जिसका लिखा पढ़ी गांव में मुण्डा के समक्ष किया जा चुका है, मुझे एक हत्यारा का नाम पता है।


आज सुबह केंदपोसी रेलवे स्टेशन स्थित रेल पटरी पर एक बच्चा और पुरूष महिला का लाश बरामद हुई, पुलिस  मामले की जांच में जिटी, हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंके जाने की सूचना। क्षेत्र में मचा हड़कंप एक महिला एक पुरूष व एक आठ माह का बच्चा और दूसरी बच्ची डेढ़ साल का है। दोनों बच्चा को बोरा में बांध कर रेल पटरी पर फेंका महिला का हाथ व पैर रस्सी से बांध कर रख दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज पहूंच कर जांच करने में जुट गये है। इधर मामले की जांच के लिए खोजी कुता और इंफोरेंसिक जांच दल घटना पहुंच रही है।


एसडीपीओ ने किया कहा : रेल पटरी पर मिले चार लाशों के सबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज ने कहा की घटना को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दूसरा रूप देने का प्रयास किया है। घटना स्थल का जायजा लेने से प्रतीत होता है कि किसी अन्य स्थान पर पहले हत्या की गई है उसके बाद शव रेल पटरी फेंका गया है, ताकी लोग समझे ट्रेन से कट कर आत्म हत्या किया हो। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद पुरी जानकारी दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template