Jamshedpur (Nagendra) । साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में लगातार चौथे साल मंगलवार 29 जुलाई को सावन माह के शुभ अवसर पर सुलतानगंज से आये हुए गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा की जायेगी। इसका आयोजन शिव मंदिर कमिटी के लालचंद अग्रवाल एंव बबलु अग्रवाल सपरिवार द्धारा अपने पिता (स्व. विनोद कुमार अग्रवाल) की याद में किया जा रहा हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे से शिव पूजन तथा दोपहर 12.30 बजे से सुलतानगंज से टैंकर में आये हुए गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया जायेगा।
संध्या 5 बजे से भोले बाबा का विशेष श्रृंगार एवं महाआरती होगी। मंगलवार को दिन भर ओम नमः शिवाय, जय जय भोलेनाथ, हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर गूंजेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अग्रवाल परिवार, साकची शिव मंदिर कमिटी के लोग लगे हुए हैं। इस संबंध में लालचंद अग्रवाल एंव बबलु अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि सावन माह में किसी भी कारणवश कोई श्रद्धालुओं बैधनाथ धाम जाकर भोले बाबा को गंगाजल नहीं चढ़ा पा रहे हैं, वैसे श्रद्धालुओं मंगलवार को साकची शिव मंदिर में आकर भोले बाबा को गंगाजल से जलाभिषेक कर सकते हैं। साथ ही 1000 श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क बोतल और डब्बा में गंगाजल का वितरण किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment