Upgrade Jharkhand News. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू, नीमडीह, ईचागढ़ प्रखंड के डैम किनारे के गांव इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से बुरी तरह प्रभावित है। फसलों का व्यापक नुकसान, घरों को क्षति और आम लोगों में भय का माहौल लगातार बना हुआ है। इन्हीं गंभीर समस्याओं को लेकर आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव गोपेश्वर महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त महोदय से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वन विभाग द्वारा यह कहकर मुआवजा नहीं दिया जा रहा है कि यह क्षेत्र चांडिल डैम के डूबी क्षेत्र में आता है। यह तर्क विस्थापित और पीड़ित ग्रामीणों के साथ अन्याय है, जिन्हें बिना किसी गलती के दोहरी मार झेलनी पड़ रही है पहले विस्थापन की, अब हाथियों के उत्पात की।
उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इस विषय में शीघ्र विभागीय समन्वय स्थापित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवजा दिलाने की दिशा में प्रशासन गंभीरता से प्रयास करेगा। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष विद्रोही बिष्णु, प्रताप महतो, राकेश रंजन महतो, पवन महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment