Upgrade Jharkhand News. चांडिल प्रखंड के रुगड़ी स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल में राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों ने राधा एवं कृष्ण के वेशभूषा पर प्रतियोगिता में शामिल हुए।
इस मौके पर विधायक प्रबंधक अनुरव महतो, प्राचार्य लक्खन महतो, शुभम सेन, रिंकी गुप्ता, मंजू महतो, पदमा महतो, हिना कुमारी, गिरिवाला महतो, रोहित महतो, रंजना देवी, पलक कुमारी, रेखा महतो, बेलवती महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment