Upgrade Jharkhand News. जिले के अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार द्वारा शुक्रवार को गम्हरिया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अंचल अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को सभी योजनाओं का कार्यान्वयन गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया ताकि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब की स्थिति में उत्तरदायित्व तय कर संबंधित पदाधिकारी अथवा कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, विभागीय समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने पर बल दिया गया।
इसी क्रम में अपर उपायुक्त द्वारा नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र में भवन/कार्यालय निर्माण तथा विकास योजनाओं के लिए भूमि की चिन्हितिकरण एवं हस्तांतरण प्रक्रिया की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी आवश्यक औपचारिकताओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित कर शीघ्र विकास कार्यों की शुरुआत करने का निर्देश दिया। साथ ही, भूमि हस्तांतरण एवं चिन्हितिकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखते हुए सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने को कहा। राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा के क्रम में अपर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से अस्वीकृत ना किया जाए तथा यदि किसी आवेदन को अस्वीकृत करना अपरिहार्य हो तो उसके स्पष्ट कारण अंकित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए राजस्व कार्यों का निष्पादन किया जाए और सभी राजस्व पंजियों का नियमित संधारण करते हुए उनका उचित एवं सुरक्षित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर रवि प्रकाश, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment