Upgrade Jharkhand News. औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी से तांबा और एल्युमिनियम तार की चोरी के मामले में गम्हरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प0 सिंहभूम के कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के कुमिरता निवासी जनसिंह तामसोय, परसुडीह के कीताडीह निवासी अजय पूर्ति उर्फ विजय पूर्ति, गम्हरिया के सालडीह बस्ती निवासी गगन कारवा और उदयपुर गांव निवासी महावीर हांसदा शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के तांबा, एल्युमिनियम व कवर तार के बंडल (कुल 80 किलोग्राम), एक एलपीटी मालवाहक वाहन और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त किया है।
बरामद सामानों की कुल अनुमानित कीमत करीब एक लाख से अधिक बताई गई है। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि इस बावत प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू की गई थी। इसी क्रम में इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में सात अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी कुणाल कुमार के साथ पुअनि संतोष सरदार, ललन रविदास, सअनि सीताराम सिंह पाहन, हवलदार दिलीप पूर्ति, आरक्षी सुभाष महतो व चालक आरक्षी राकेश कुमार दूबे शामिल थे।
No comments:
Post a Comment