UpgradeJharkhand News. ट्रक में सामान लोड कर डिलीवरी करने धनबाद जा रहे ट्रक चालक गम्हरिया के रोहतास कालोनी निवासी शिवजी सिंह के मंझले पुत्र मनोज कुमार सिंह उर्फ भोदा (48) की मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे बोकारो के पिंदराजोड़ा थानांतर्गत चास के समीप एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। इस बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार उर्फ भोदा ट्रक में सामान लोड कर डिलीवरी करने धनबाद जा रहा था। इस दौरान चास में ट्रक रोककर चाय पीने के लिए सडक पार कर रहा था।
इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक द्वारा उसे ठोकर मार दी गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रोहतास कालोनी में मातम छा गया। पूर्व पार्षद सचिन कुमार, मंटू कुमार, राजू सिंह, गुड्डू पांडेय के साथ मृतक के परिजन चास पंहुचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। देर शाम पार्वती घाट में उसका दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक मनोज के घर में उसकी पत्नी व दो बेटे समेत माता- पिता एवं दो भाई का परिवार रहता है।
No comments:
Post a Comment