- डोमजूडी पंचायत में आज से पेसा कानून जागरूकता अभियान की होगी शुरुआत/ माझी युवराज टुडू
Upgrade Jharkhand News. झारखंड में पेसा कानून में देरी से नाराज पोटका प्रखण्ड के माझी बाबा व ग्राम प्रधानों ने आज शुक्रवार को देर संध्या राजदोहा में बैठक कर झारखंड सरकार से केंद्र के अनुरूप पेसा कानून जल्द लागू करने की मांग उठाई। , इधर बैठक में कल शुक्रवार से डोमजूडी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव में ग्राम प्रधान व माझी बाबा को पेसा कानून में निहित अधिकार को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जाएगी जिसके तहत ट्राइवल एरिया में कैसा होगा पेसा कानून होगा, उसकी संस्कृति पारंपरिक अधिकार, संविधान के साथ तालमेल, उसकी अड़चनें , ग्राम सभा सशक्तिकरण,कल्चर ,प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी।
इस बैठक में माझी युवराज टुडू, लेदेंम किस्कू, हरि पदों मुर्मू, सुशील हांसदा, शंकर सोरेन, शिव चरण मुर्मू, अनिल मुर्मू, बुधराय सोरेन, सहायक प्रोफेसर अम्पा कुमार हेंब्रम ने पेसा कानून पर अपने विचार रखे तथा कहा कि केंद्र सरकार ने 24 दिसंबर 1996 में लागू कर दी है। राष्ट्रपति से अनुमोदन भी किया गया है व गजट में भी शामिल किया गया है फिर भी जनप्रतिनिधि व सरकार अपने फायदे के लिए इस लागू करने में लापरवाही बरत रही है।जिसके खिलाफ क्षेत्र के माझी बाबा पेसा कानून को अपने गांव में लागू करेंगे किसको लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत कल जादूगोड़ा के डुगरीडीह गांव से की जाएगी।
No comments:
Post a Comment