Upgrade Jharkhand News. यूसिल से आज नौ लोग हुए सेवानिवृत हो गए। इधर मुख्य कार्यक्रम नरवा पहाड़ सम्पदा विभाग में आयोजित की गई जहां घनश्याम गोराई को भावभीनी विदाई दी गई। श्री गोराई यूसिल के नरवा पहाड़ के सम्पदा विभाग में 32 साल पांच महीना 20 दिन अपनी सेवा दी। इसके पूर्व उन्हें कंपनी की ओर से पी एफ की90 प्रतिशत राशि सौंपी गई, जबकि ग्रेच्युटी राशि अटका दी गई जबकि कंपनी प्रबंधन सेवानिवृत्त के दिन ही ग्रेच्युटी राशि व पी एफ राशि का 90 प्रतिशत भुगतान का वायदा किया था।
No comments:
Post a Comment