Jamshedpur (Nagendra) । श्रावण मास की चौथी सोमवारी पर जंबू अखाड़ा समिति के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले, संरक्षक बंटी सिंह, लाइसेंसी रणबीर मंडल और अध्यक्ष बृज किशोर सिंह के नेतृत्व में बाबा लिंगेश्वरनाथ मंदिर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 5000 से अधिक महिला शिवभक्तों ने स्वर्णरेखा नदी से जल भरकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया।
कलश यात्रा में सिंग बाजा, डीजे , शिव परिवार की झांकी और बाबा बर्फानी का 4 फीट का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, शीतल जल और चाय की व्यवस्था की गई। भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सहित कई सामाजिक व राजनीतिक हस्तियां इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment