Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के महान जननायक शिबू सोरेन के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। इस दुखद घड़ी पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने आज स्व. शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर उनके पुत्र सह झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया और गुरु जी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
भरत सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि “शिबू सोरेन जी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा के अद्वितीय उदाहरण के रूप में हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने झारखंड की पहचान और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका मार्गदर्शन एवं स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा, ईश्वर से प्रार्थना है की गुरु जी स्व० शिबू सोरेन जी की आत्मा को शांति प्रदान कर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।
No comments:
Post a Comment