Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद जो झारखंड आंदोलनकारियों में भी शामिल हैं। उन्होंने दिवंगत गुरुजी शिबू सोरेन जी को भारत रत्न देने के लिए सरकार से मांग किया है ।झारखंड आंदोलन के दौरान गणेश प्रसाद सोनारी थाना अंतर्गत कागल नगर में रहते थे। झारखंड आंदोलनकारी गणेश प्रसाद का वर्तमान समय में सोनारी के साथ-साथ मानगो में भी उनके निवास स्थान है। झारखंड सरकार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिनांक 6 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना संख्या 3162 के कंडिका संख्या 192 में उनका नाम दर्ज है।
पहचान के तौर पर उनके नाक पर कटे निशान को दर्शाया गया है। दीनानाथ प्रसाद के पुत्र गणेश प्रसाद सोनारी ग्राम, आदर्श नगर पोस्ट कागल नगर निवासी है। गणेश प्रसाद झारखंड सुप्रीमो रहे दिवंगत गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने की मांग शुरू से करते आ रहे हैं। गणेश प्रसाद वर्तमान समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्पित कार्यकर्ता है और झारखंड की हर कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में उनका बढ़-चढ़कर हिस्सा एवं योगदान रहता है।
No comments:
Post a Comment