Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सलगाझरी में भजन संध्या में झूमे भक्त Devotees danced in the bhajan evening at Salgazari.

 


  • भोला के नगरिया में जे झूम के नाचेला ... गीत की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु

Jamshedpur (Nagendra) सलगाझरी रेलवे फाटक सब्जी बाजार प्रांगण में शिक्षित बेरोजगार दुकानदार समिति के बैनर तले सावन के अंतिम सोमवारी को भजन संध्या  कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी श्रद्धालु अनुशासित तरीके से कार्यक्रम में बैठक कर  आनंद लिये। कार्यक्रम में बतौर अतिथि आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार, आजसू पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, दीपक कुमार, समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी विनोद नायक , बृहस्पति महतो , बसंत कुमार, मनोज कुमार  उपस्थित थे। 


भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि सैकड़ों भक्त खड़ा होकर झूमने लगे। देर रात तक भक्ति गीतों का कार्यक्रम चला। भोला के नगरिया में जे झूम के नाचेला , तर जा ला ऊ भक्ता , जे चौखट चुम के नाचेला...,  हमसे भंगिया ना पिसाई ये गणेश के पापा समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। सबों ने भजन गायन कार्यक्रम की सराहना की। बाद में भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया। 



कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार, राजेश साहू , मलय , राजेन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, पंकज झा , दीपक कुमार, विनोद कुमार, लोदी यादव , पुनित कुमार, रंजन , संतोष बसी , पिंटू राम , श्रीकांत कुशवाहा, गंगू कुशवाहा , भुवनेश्वर साहू , अजय जी , लख्खीकांत मंडल , डॉली प्रमाणिक, अलि महतो , मिथिलेश सिंह समेत स्थानीय निवासियों का सराहनीय योगदान रहा। गौरतलब हो कि भजन संध्या के आयोजन में खासा भीड़ जुटी थी वहीं आयोजकों ने अपनी ओर से श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए पूरी तैयारी की थी। कुछ मिलाकर कार्यक्रम सफल रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template