Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur लायंस क्लब ने किया पुरस्कार वितरण , भरत सिंह को मिला स्टार क्लब प्रेसिडेंट अवार्ड Lions Club distributed awards, Bharat Singh received the Star Club President Award

 


Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर के एन.एच. हील होटल में जिला 322 के सत्र 24- 25 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। जिला पाल सीमा वाजपेई ने झारखंड के 95 क्लबों से आए हुए प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट कार्याे के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन कैबिनेट सेक्रेटरी शुभम वाजपेई के द्वारा किया गया। शुभम वाजपेई को भी जिला पाल द्वारा ऑलराउंडर लायन मेंबर का अवार्ड मिला साथ ही जिला के सभी क्लबो से फाइव स्टार प्रेसिडेंट, फाइव स्टार क्लब और स्टार क्लब, स्टार प्रेसिडेन्ट, क्लब सेक्रेटरी एवं क्लब ट्रेजर एवं अपने उत्कृष्ट कार्याे के लिए सभी जॉन चेयर पर्सन रीजन चेयरपर्सन और कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। 



लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा जिला पाल के कार्यों के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा उन्हें सम्मानित किया गया और आयरन लेडी की उपाधि से उन्हें विभूषित किया गया। सीमा बाजपेई का कार्यकाल उपलब्धियां से भरा था और उन्होंने सभी सदस्यों के बीच में सद्भावना और अपनापन बनाने पर विशेष जोर दिया था। सीमा बाजपेई विगत 29 सालों से लायंस में सक्रिय है और अपने सेवा कार्यों द्वारा जिला 322 में इन्हें विशेष रूप से पहचाना जाता है। इस  कार्यक्रम की रूपरेखा और संरचना शुभम वाजपेई द्वारा की गई थी और सभी लायंस फ्रेटरनिटी ऑफ रीजन वन के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पाल एवं प्रथम जिला पाल शुभ्रा मजूमदार विशेष रूप से उपस्थित थी।



इस पुरस्कार वितरण समारोह में लायंस क्लब भारत के प्रेसिडेंट भरत सिंह को उनके क्लब के कार्यो के लिए सर्विस एक्टिविटी रिपोर्ट अवार्ड, आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवार्ड, डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस मीडिया एंड पब्लिसिटी अवार्ड, स्टार क्लब अवार्ड, फोटोग्राफी कंपटीशन अवार्ड दया गया। भरत सिंह ने अपने क्लब को मिले सभी अवार्डों के लिए अपने क्लब की उपाध्यक्ष अंजुला सिंह, सचिव आयुष्मान सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ आनन्द, एडमिन मिनल शर्मा, राजेश कुमार सिंह, मनोज सोनी, विनीत श्रीवास्तव, रोहित सिंह, प्रियांका सिंह, राजेश सिंह, करन गोराई, राजीव कुमार, डॉ राणा प्रवीण, सुनन्दा सिंह, ज्योति सिंह, सुधीर पाण्डे, संजीव मिश्रा, राहुल सिंह, युवराज सिंह को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए जिला पाल सीमा वाजपेई का आभार व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template