Jamshedpur (Nagendra) । रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने रविवार, 10 अगस्त को रिवर व्यू एन्क्लेव टेल्को कॉलोनी के सामुदायिक हॉल में निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 27 लड़कियों को एचपीवी टीका लगाया गया, जो सर्वाइकल कैंसर से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल की डॉ. वनिता पांडे ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टाटा मेमोरियल अस्पताल ने इस टीकाकरण अभियान में चिकित्सा सहायता प्रदान की और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट के सदस्यों ने टीके का योगदान दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पुनीत कांटिया, सदस्य रोटेरियन इंदिरा धर, रोटरी साथी रश्मि श्रीवास्तव और रोटरी साथी डॉ. जांकी उपस्थित थे। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने इस आयोजन के माध्यम से समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। जिसका उद्देश्य युवाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित करना है। इसे सफल बनाने में सोनल सिंह, सीमा अजीज, दयाली सेनगुप्ता, निभा सिंह, तपस सिंहा, भावना झा, मौसमी बनर्जी एवं परमजीत आदि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment