Jamshedpur (Nagendra) । लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा मातृ पोषण एवं शिशु देखभाल सप्ताह के अवसर पर महिला सफाई कर्मियों के बीच एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया गया। जहां 50 से अधिक महिला सफाईकर्मियो को जागरूक करते हुए गुड़, चना, सोया बड़ी, डेटोल साबुन और हॉर्लिक्स दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब की महिला सशक्तिकरण डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सारिका सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह के द्वारा सारिका सिंह और एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब की महिला सशक्तिकरण डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका सिंह द्वारा 50 महिला सफाईकर्मियो को उनके स्वस्थ्य के लिए जागरूक किया गया और उन्हें स्वयं के लिए पौष्टिक आहार लेने की सलाह दिया। इस दौरान सारिका सिंह ने उन्हें जागरूक करते हुए महिला सफाई कर्मियों से कहा कि आप सभी माँ है और आप सभी काम करती हैं, दुसरों का खयाल रखती है, लेकिन कई बार अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पातीं। बच्चों की देखभाल करते हुए और काम में लगे रहना आसान नहीं होता, पर माँ का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। अगर माँ कमज़ोर होगी, तो बच्चे को भी सही पोषण और देखभाल नहीं मिल पाएगी।
जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने सभी महिला सफाई कर्मियों को समाज और स्वच्छता के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि यह महिलाएं न केवल शहर की स्वच्छता में अहम भूमिका निभाती हैं, बल्कि परोक्ष रूप से समाज को स्वस्थ बनाए रखने में भी सहायक हैं। साथ ही क्लब अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह ने सभी सफाई कर्मियों का हार्दिक स्वागत करते हुए क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह, अंजुला सिंह, मनोज सोनी, राजेश सिंह, ज्योति सिंह, राजेश श्रीवास्तव, संदीप सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।
वहीं दूसरी तरफ एक दिन पूर्व सीतारामडेरा में लायंस क्लब भारत की सदस्य ज्योति सिंह के द्वारा मातृ पोषण एवं शिशु देखभाल सप्ताह के शुरुआत में 50 से अधिक नवजात शिशुओं की माताओं को स्तनपान के महत्व, सही खानपान और मातृ-शिशु देखभाल के बारे में जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment