Jamshedpur (Nagendra) । बिष्टुपुर स्थित ब्रह्मा कुमारीज़ के कार्यालय कैम्पस में गुरुवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर ब्रह्मा कुमारीज़ की बहने मीडिया बंधुओं को रक्षासूत्र बांधी और प्रेम, सुरक्षा और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया । उक्त कार्यक्रम रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कोल्हान जोन की प्रमुख अंजू बहन जी के सफल मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया । वहीं मौके पर अंजू बहन ने बताया कि आगामी 10 अगस्त को मैरीन ड्राइव सोनारी स्थित बिन्दल मॉल के समीप मुख्य भवन में भव्य और व्यापक रूप से रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं । उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में यूके और आस्ट्रेलिया से आए हुए भाई बहन वहां विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
बिष्टुपुर स्थित कार्यालय भवन में ब्रह्माकुमारीज की बीके रेणु बहन जी ने सभी प्रेस बंधुओं को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधी और मिठाईयां खिलाई । इस दौरान झारखंड वाणी प्रेस के चीफ एडीटर प्रमोद झा, ईटीवी के वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार, कोयलांचल संवाद अखबार के ब्यूरो चीफ नागेन्द्र कुमार एवं आजाद न्यूज के फोटो जर्नलिस्ट संतोष कुमार समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे ,जिन्हें ब्रह्मा कुमारीज़ की बहने स्नेहभरी राखी बांधी और मिठाइयाँ खिलाकर शुभकामनाएं दीं । साथ ही रक्षाबंधन का दिव्य संदेश साझा किया। इस अवसर पर बीके रेणु बहन जी ने रक्षा बंधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह ईश्वरीय स्नेह, सुरक्षा और आत्मिक सशक्तिकरण का प्रतीक है।
जब हम यह रक्षा सूत्र बांधते हैं, तो यह हमें याद दिलाता है कि परमात्मा हमें हर पल अदृश्य रूप से सुरक्षा दे रहे हैं। राखी के माध्यम से आत्मा और परमात्मा के बीच का वह पवित्र संबंध जुड़ता है, जिसमें आत्मा स्वयं को ईश्वर की संतान समझकर उसकी मर्यादाओं में जीवन जीने का संकल्प लेती है। यह पर्व सच्चे भाईचारे, सेवा, और निःस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है, जो आज के समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है। रक्षा सूत्र बांधते समय बीके रेणु बहन जी ने प्रत्येक मीडिया बंधुओं को शुभ संकल्पों से युक्त ईश्वरीय संदेश के साथ जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मबल, संयम और आत्म-सुरक्षा की भावना को जागृत करने का आह्वान किया। राखी के इस अद्भुत अनुभव से सभी प्रेस बंधु गण भावविभोर हो गए और ब्रह्माकुमारीज द्वारा मिले स्नेह, सम्मान और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी ने शांति, एकता और मानवता के लिए सामूहिक रूप से संकल्प भी लिया।
No comments:
Post a Comment