Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का चुनाव 16 को एसडीओ ने किया दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति, Anjuman Islamia Chakradharpur election on 16th, SDO deputed as magistrate

चक्रधरपुर। अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का चुनाव आगामी 16 सितंबर शनिवार को होना है। यह चुनाव सुबह 7 से 3 बजे तक अलग-अलग 7 मतदान केंद्रों में वोटिंग द्वारा संपन्न होगा। इस चुनाव में पांच पदों के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री रीना हंसदा ने सभी 7 मतदान केंद्रों एवं एक मतगणना केंद्र के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनयुक्ति का आदेश जारी कर दी है।

मतदान केंद्र संख्या एक सिमीदिरी मदरसा में कनीय अभियंता ऐजरदन कुजूर, बूथ संख्या दो मदरसा मेराजुल इस्लाम चांदमारी में कनीय अभियंता अभिमन्यु कुमार, बूथ संख्या 3 उर्दू टाउन हाई स्कूल ए ब्लॉक में कनीय अभियंता वासुदेव दास, बूथ संख्या चार उर्दू टाउन हाई स्कूल बी ब्लॉक में कनीय अभियंता महेश रविदास, बूथ संख्या 5 मदरसा फैजुल कुरान में सहायक कृषि अभियंता लोकेश यादव, बूथ संख्या 6 मदरसा फैजुल कुरान में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल कुमार अग्रवाल एवं बूथ संख्या 7 मदरसा फैजुल कुरान में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वसीम सिद्दीकी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

इसके अलावे मतगणना केंद्र उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार सिंहा को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। मालूम रहे कि 16 सितंबर को ही संध्या 5:00 बजे से मतगणना की जाएगी एवं देर रात तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इधर अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियोजित किए जाने पर चुनाव आयोग अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के चेयरमैन शाहिद अनवर ने आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस सहयोग के लिए सबों का शुक्रिया अदा किया है.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template