चक्रधरपुर। शहर के बांझीकुसुम फुटबॉल मैदान में गुरुवार को पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बांझीकुसुम फुटबॉल मैदान का सुंदरीकरण एवं गोलकीपर नेट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा इस मैदान में बांझीकुसुम गांव के अलावे कुमारलोंग, जारकी, मतकमबेड़ा, असनतालिया के फुटबॉल खिलाड़ी खेलने आते हैं।
खेल के क्षेत्र में यह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके इसलिए इन लोगों को फुटबॉल एवं अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहा है कि यहां के खिलाड़ी बेहतर खेल कर अपना भविष्य बना सके। उन्होंने कहा चक्रधरपुर अनुमंडल फुटबॉल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बन चुकी है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलने गया है।
यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें मंच एवं सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सुखदेव बोदरा ,बागुन बोदरा ,सनी पूर्ति, धर्म गागराई, अजीत चाकी, सुभाष जोंको मुन्ना गोप ,अमित जोंको,राजा चंपिया,छोटे चंपिया समेत काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।-
No comments:
Post a Comment